देवी मंदिर भवन में 21 मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा

 देवी मंदिर भवन में 21 मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा 



( सचिन त्यागी  )


बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में गुरुवार को देवी मंदिर में 21 मूर्तियों की स्थापित की गई। गांव में ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा व मुर्तियों की परिक्रमा की गयी। मंत्रोउच्चारण के साथ मूर्तियों की प्रांणप्रतिठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में गुरुवार को भगवान शिव परिवार, राधा कृष्ण, दुर्गा मैया, सरस्वती माता, गणेशजी, हर नन्दी भगवान विष्णु, सीता राम लक्ष्मण सहित 21 मुर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा की गई। हवन के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पंडित प्रदीप शास्त्री व शुशील शास्त्री ने मन्त्रोचार से की।  इसके साथ ही गांव में  साथ ढोल नगाड़ों व बेंड बाजो के साथ कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर को भगवान की सभी मूर्तियों की गांव में परिक्रमा की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओ ने भाग लिया। इस अवसर पर पंडित मोनू शाश्त्री ने कहा कि नवरात्रों के समय जब धरती पर मां दुर्गा का वास होता है ऐसे समय में जो कार्ये किया जाता है उसमें भगवान की सम्पूर्ण शक्तियां निहित हो जाती है। गुरुवार को विधिवत तरीके से मंदिर में भगवान व देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई।   जिससे भगवान का साक्षात वास हुआ है। भक्तों को भगवान व सभी देवी देवताओं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा जो भक्त निरंतर धर्म पथ पर चलते हुए भगवान की प्रार्थना करते है वही उसकी कृपा के पात्र होते है। मंदिर में भाजपा विधायक योगेश धामा, व महामंडलेश्वर भैयादास जी महाराज ने पहुंच कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया और पूजा कार्य सम्पन्न कराया। इस अवसर पर नरेंद्र त्यागी, शिव ननद त्यागी, रामेश्वर त्यागी, जेपी अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, अभिषेक त्यागी, देवेंद्र त्यागी, आर्यस त्यागी, बिट्टू त्यागी, सचिन त्यागी, ललित त्यागी आदि के साथ समस्त ग्र्रामीण मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments