खेकडा पुलिस ने मुठभेड में किया 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
*( सचिन त्यागी )*
खेकडा पुलिस ने सुबह सवेेरे एक 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफतार किया है। बदमाश पर बागपत सहित अन्य जनपदों में 14 से अधिक मुकदमें दर्ज है और यह छह माह से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक बागपत मनीष मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकडा पुलिस को अपने सुत्रों से जानकारी मिली थी कि एक बदमाश जिस पर 25 हजार का ईनाम है रटौल नहर पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सबुह सवेरे साढे पांच बजे बदमाश की घेरा बंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कारवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकडा गया बदमाश खेकडा का रहने वाला है जो फिलहाल करदमपुरी दिल्ली में रह रहा था। इस बदमाश पर बागपत जनपद के कई थानों सहित गाजियाबाद में 14 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस इस बदमाश की काफी समय से तलाश कर रही थी। बदमाश के पास से एक तमंच 315 बोर व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी है।
0 Comments