लाखों की चोरी का शत प्रतिशत हुआ खुलासा, एसपी ने दिया 25 हजार का ईनाम
( सचिन त्यागी )
बागपत एसपी ने सर्विलास टीम द्वारा 13 लाख की चोरी का सफल अनावण करने पर 25 हजार का ईनाम दिया है। इतना ही नही एसपी ने घटना का खुलासा पुलिस मुख्यालय में करते हुए बागपत पुलिस की पहली बार तारीफ की है।
खेकडा नगर में मोबाईल की दुकान में लाखों की चोरी हुई थी जिसको लेकर एसपी बागपत ने कोतवाल खेकडा को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। खुलासा न होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने थानेदार का स्थानांतण कर दिया और सर्विलांस टीम को घटना पर लगा दिया गया। सविलांस को चोरो की लोकेशन गाजियाबाद की मिली। जिसके बाद चोरों की धरपकड के लिए टीम लगा दी गयी। जैसे की पुलिस को चोरो के आने की सूचना डूंडाहैडा क्षेत्र में मिली, पुलिस ने उनको खेकडा डंडाहैडा मार्ग पर फायर सर्विस स्टेशन के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जवाबी कारवाई में एक चोर को गोली लगी। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफतार कर लिया। चोरों से एक तमंचा और चोरी किये मोबाईल लैपटाॅप बरामद कर लिये गये है।
फर्जी बिल बनाकर ओएलएक्स पर बेचते थे मोबाईल
एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुछताछ में पता चाला है कि पकडे गये चोर सोनू और अजीज मिलकर चोरी के मोबाईल के फर्जी बिल बनाते थे। जिसके बाद यह मोबाईल के फोटो ओएलएक्स पर डालते थे और मोबाईल बेचे देते थे।
25 हजार का दिया ईनाम
एसपी बागपत ने चोरी का सही खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का ईनाम दिया है। नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सर्वीलांस टीम के प्रभारी नितिन पाण्डेय ने अपनी आठ लोगों की टीम के साथ इस चोरी का सही खुलासा किया है। जिसमें 13 लाख रूपये की चोरी का सभी सामान बरामद किया गया है। कहा कि ऐसे बहुत ही कम मामले होते है जब चोरी की घटना में शतप्रतिशत रिकवरी होती है।
0 Comments