हरियाणा से शराब तस्करी 30 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक भागा
( सचिन त्यागी )
यूपी हरियाणा से शराब तस्करी जारी है। चांदीनगर पुलिस ने 30 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ दो तस्करों को गिरफतार किया है। बोलेरो गाड़ी से शराब तस्करी की जा रही थी।
बागपत की यूपी हरियाणा से शराब की तस्करी रोकने में आबकारी विभाग की टीम नाकाम शाबित हो रही हैं आये दिन जनपद के थानों मंे शराब तस्कर पकडे जा रहे है। बीति रात सबइंस्पेक्टर नरेश चंद यादव पुलिस बल के साथ पांची चैराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप बालेरो गाड़ी बागपत की तरफ से आने वाली है। जिसके चलते पुलिस ने बनिया वाला चैराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान जैसे ही एक बुलेरो गाड़ी को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उसमें से एक तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया जबकि पुलिस ने दो आरोपी तस्करों को मोके पर ही दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी में अवैध शराब मिली। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी व शराब को जप्त कर लिया और दोनो आरोपियों को थाने ले आयी। सोवमार को तस्कारों ने पूछताछ में बताया कि एक आरोपी मेरठ निवासी प्रमोद पुत्र चंदकीराम व दूसरा गौतमनगर निवासी अनिल पुत्र संतराम है। जबकि भागने वाला आरोपित मोदीपुरम निवासी मनीष पुत्र नवीन बताया गया है। मनीष ही शराब की पेटियों को लेकर मेरठ जा रहा था। ये लोग काफी समय से शराब तस्करी का काम कर रहे है और आबकारी विभाग में इनकी पहचान हो चुकी थी जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम उनको नहीं पकड रही थी। पुलिस गाड़ी से 30 पेटी देशी शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है।
0 Comments