32 के एल डी फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 32 के एल डी  फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 *( सचिन त्यागी )*

जिलाधिकारी राज कमल यादव  द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत बडौत पालिका परिक्षेत्र मे निर्माणाधीन 32 के एल डी  फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने प्लांट की कार्य योजना तथा नागरिकों को इससे होने वाले लाभ का अवलोकन किया।


जिलाधिकारी ने बताया की प्लांट का कार्य लखनऊ नगर विकास विभाग से स्वीकृत हुआ है तथा इसकी आंगणक कुल लागत 4.28 करोड है। इसके निर्माण के लिए  कार्यदाई संस्था जल निगम बागपत को नियुक्त किया गया है। इसकी धनराशि अमृत योजना के अंतर्गत निर्गत की जानी है। अभी तक  51 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शासन द्वारा 1.3 करोड रुपए का भुगतान भी ठेकेदार को किया जा चुका है।  जिसमें कुछ सिविल तथा मैकेनिकल मशीनरी का कार्य शेष बचा है जो इस माह तक पूर्ण होने की सभावना है ।

ऐसे काम करेगा प्लांट 


 इस कार्य के अंतर्गत बड़ौत शहर के नागरिकों से फीकल स्लज (मल मूत्र) सेप्टेज टैंक से शंकन मशीनों द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट तक लाया जाएगा जिसमें वेस्ट वाटर को तथा सॉलिड को अलग अलग किया जाएगा।  जिससे वेस्ट वाटर को ट्रीट कर जल तथा सॉलिड को खाद के रूप में खेतों कृषि में प्रयोग किया जाएगा अभी तक शहर के नागरिको दवा्रा सेप्टेज के मल मूत्र को खेतों में एवं अन्य स्थानों पर खुले में या नदी,नालों में बहा दिया जाता है जो आमजन एवं पशुओं के लिए बहुत ही हानिकारक सिद्ध प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने कार्य तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एक्शन जल निगम बागपत रविंद्र सिंह , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बडौत अनुज कौशिक, अर्बन विशेषज्ञ नगर पालिका बडौत लोकेश कुमार, सहायक अभियंता जल निगम बागपत अभिनव गुप्ता तथा फर्म के मेनेजर  मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments