50वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के 600 खिलाड़ी दिखाएँगे अपना दमख़म



50वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के 600 खिलाड़ी दिखाएँगे अपना दमख़म 

हरियाणा राज्य सीनियर हैंड्बॉल प्रतियोगिता 1 अक्तूबर से सिरसा में


हैंड्बॉल की 50 वीं हरियाणा वरिष्ठ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के ऐतिहासिक जिले सिरसा में एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक *हरियाणा राज्य हैंड्बॉल संघ* ऐडहोक कमेटी द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन और हैंड्बॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी परविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न ज़िलों से महिला और पुरुषों की 34 टीमें भाग ले रही हैं। 



इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी के ज़िला राजस्व अधिकारी और हरियाणा राज्य हैंड्बॉल संघ के प्रशासक राजकुमार जी की देखरेख में किया जा रहा है। 

प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशासक राजकुमार जी ने बताया कि प्रतियोगिता के सारे मुक़ाबले ज़िला सिरसा की शहीद ऊधम सिंह अकादमी, भरोखा में खेले जाएँगे जिसका पहला मुक़ाबला एक अक्तूबर को सुबह दस बजे खेला जाएगा।आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन में अकादमी के प्रधान हरीश भट्टी जी और भरोखां के सरपंच शीशपाल की अगुवाई में सभी ग्रामवासियों का अहम योगदान है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले सभी 600 खिलाड़ियों के लिए खेल परिसर में ही रहने तथा खाने की निशुल्क व्यवस्था की गयी है जिससे आने वाले खिलाड़ियों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। खिलाड़ियों की हर सम्भव मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर और ईमेल भी जारी की गयी है।

श्री परविंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश यादव जी और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स निदेशक श्री राजेंद्र कड़वासरा जी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा की वरिष्ठ महिला टीम का चयन किया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments