9वां निःशुल्क वैक्सीन कैम्प श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया



9वां निःशुल्क वैक्सीन कैम्प श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया


दिनाँक 1 अक्टूबर 2021 को गुरुग्राम के संकट मोचन धाम, रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार, गुरुग्राम मैं श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन, गुरुग्राम द्वारा गरीब लोगों के लिये वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया।

संस्था के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल व संरक्षक रोशन लाल मंगला ने बताया कि श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा यह 9वां निःशुल्क वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया गया है व श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन लगातार वैक्सीन कैम्प लगवा रहा है


श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन के रोशनपुरा टीम के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने बताया कि आज लगभग 150 लोगो को यह वैक्सीन लगाई गई है


और कहाँ देश को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये


इसमें पुनीत अग्रवाल, (अध्य्क्ष श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन)

अभिषेक अग्रवाल, नितिन गर्ग, सर्वेश वशिष्ट, दिनेश कुमार, हिमांशु शर्मा, राघव अग्रवाल व आयुष सिंगला आदि मौजूद रहे व इस कैम्प को सफल बनाया

Post a Comment

0 Comments