महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
केलवा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत का तासोल उपसरपंच लक्ष्मण दास वैरागी ने भव्य स्वागत ।
केलवा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत का ग्राम पंचायत तासोल की ओर से प्रभु श्रीनाथजी जी की छवि मेवाड़ी पगड़ी,ईकलाइ पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान तासोल ग्राम पंचायत के उप सरपंच लक्ष्मण दास वैष्णव, मनीष शर्मा , रमेश प्रजापत , पंकज जोशी , राम वैष्णव, कालू सेन , रणजीत पालीवाल , विनय वैष्णव भेरू सेन , गिरिराज पालीवाल ,विक्रम वैष्णव, कैलाश सेन आदि उपस्थित रहे। क्षेत्र में दोहरे की बात चीत हुई जिसमें आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों के सहयोग की अपेक्षा की ।।
0 Comments