तरविंदर सैनी (माईकल ) आम आदमी पार्टी गुरुग्राम जिले में बढ़ते डेंगू के खतरे से सरकार को आगाह किया मगर गैरजिम्मेदार भाजपा सरकार अपनी पार्टी के प्रचार करने में जुटी रही विरोधियों को नीचा दिखाने और खुद का कद ऊँचा उठाने के लिए परिवर्तन यात्राएँ निकालनी हो या तिरँगा यात्राएँ निकालनी हो परन्तु जन्मदिवस और जयन्तियां मनाने में मशगूल रहने वाली खट्टर सरकार ड़ेंगू के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पायी और जैसा कि पहले से डेंगू के डंक लगने की आशंका जताई जा रही थी ठीक वैसा ही हो भी रहा है , लगभग प्रत्येक घर में डेंगू के मरीज।निकल रहे हैं नागरिक अस्पताल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल क्या छोटे क्लीनिकों मे भी तिल रखने तक की जगह नहीं है और इसका कारण सरकार की घोर लापरवाही को ही जिम्मेवार ठहराया जाएगा !
प्रत्येक कार्य को ठेकेदारों से कराकर कमीशन अर्जित करने में माहिर नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों से समय रहते नहीं तो कचरे का उठान हो पाया जिसके कारण गंदगी पसरी रही व बदबूदार वातावरण बना रहा और ना ही इनसे जरूरी दवाओं का छिड़काव के साथ फॉगिंग वगैरह हो पायी कमोवेश ऐसा ही लापरवाह स्वास्थ्य विभाग निकला जहाँ एकमात्र नागरिक अस्पताल के ही मलेरिया विभाग के अंदर ही पानी भरा मिला और मरीजों के लिए दवाओं का भी आभाव बताया गया लोगों द्वारा जो बेहद चिंताजनक स्तिथियाँ लग रही है , अब सवाल तो यह उठ खड़ा होता है कि जिस प्रकार अस्पताल में दवाओं का आभाव बताया गया ठीक वैसी ही स्तिथि नगर निगम की तो नहीं ? क्योंकि जिस तरह से डेंगू फैल रहा है और दिनोदिन उसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है उससे तो यकीन हो चला है कि डेंगू की रोकथाम और उससे बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली सातों दवाएँ उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध ही नहीं थी और ना ही उनको मंगवाने में कोई तत्परता दिखाई गई होगी ।
माईकल सैनी ने शासन प्रशासन से इस बड़ी चूक , घोर लापरवाही की भरपाई के लिए तुरन्त राहत और बचाव के उपायों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए जिससे लोगों की जानें बचाई जा सकें सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अन्यथा दूसरी लहर से भी गंभीर परिणाम भुगत सकते हैं लोग स्तिथियाँ अनियंत्रित और भयावह हो सकती हैं !
सुझाव :- दवाओं के छिड़काव, फॉगिंग करने व घर घर जाकर ड़ेंगू की पहचान और उसके सफाए के लिए चलाए जाने वाले अभियान में संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और सिविल डिफेंस में लगे हुए लोगों की सहायता ले सकती है सरकार कोई भी नहीं करेगा इंकार ।।
0 Comments