बागपत लोकमंच से आयुष्मान अंत्योदय कार्ड वितरण
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यअतिथि बडौत विधायक कृष्णपाल मलिक इन कार्यक्रम में 65 लाभार्थीयों को अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड वितरण किये।
बागपत कलेक्ट्रेट लोक मंच से सोमवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुष्मान अन्त्योदय योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे बडौत विधायक कृष्णपाल मलिक और जिलाधिकारी राजकमल यादव ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ववलित किया और 65 लाभार्थीयों को अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड वितरण किया। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि बागपत जिला स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। प्रदेश सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बागपत जिले के 7483 परिवारों को अन्त्योदय श्रेणी में रख कर उनको योजना से लाभान्वित किया है। जिसके लिए यहां के डाॅक्टर और कर्मचारी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में राजकीय कोविड एल-2 चिक्त्सिालय सरूरपुर एंव खेकडा के प्रभारी डाॅ सत्येंद्र प्रकाश शर्मा तथा ताहिर बेग के साथ दो मेडिकल अफसर डाॅ सतीश कुमार और रामकुमार शर्मा को कोविड महामारी में उत्क्रिष्ट सेवाओं के लिए विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ दिनेश कुमार, नोडल अधिकारी डाॅ विभाष राजपूत, डाॅ अजेद्र मलिक, डाॅ कपिल सरोहा, अभिषेक राणा, यतिन चैहान आदि मौजूद रहे।
0 Comments