बागपत के आसमान में चिनूक की दहाड़, हेवी गन के साथ दिखा नजारा

 बागपत के आसमान में चिनूक की दहाड़, हेवी गन के साथ दिखा नजारा


( सचिन त्यागी )



बागपत के आसमान में शुक्रवार को हैवी गन के साथ दो चिनूक हैलीकाॅपटर ने उडान भरी। हिंडन ऐयरफोर्स से उडान भरने वाले दो चिनूक और दो हैलीकाॅपटर खेकडा तहसील के कई गांवों के उपर से होते हुए गुजरे। इन हैलीकाॅपटर पर हैवीगन लगी हुई थी। 

भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। हिंडन ऐयर बेस पर सुबह से वायुसेना के कई विमान अपना शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिये है। वही हिंडन ऐयरबेस से उडान भरने वाले चिनूक हैलीकाॅपटर ने जब बागपत के आसमान में उडन भरी तो लोग चिनूक को देखकर खुशी से झूम उठे और भाारतीय वायू सेेना को सैल्यूट किया। एक साथ दो चिनूक और दो हैलीकाॅपटर आसमान में दिखाई दिये। दोनो चिनूक पर दो एम 777 अल्ट्रा लाइट हैविटजर फिल्ड गन लगी हुई थी जो आकर्षण का केंद्र रही। बता दे कि चिनूक की क्षमता दस टन तक वजन उठाने की है। वायुसेना की ताकत को देखकर हर कोई अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। आज भारतीय वायूसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। आठ अक्टूबर 1932 को वायुसेना की नींव रखी गयी थी।




Post a Comment

0 Comments