चोरों से समझौता कराने वाला उपनिरिक्षक निलंबित

 चोरों से समझौता कराने वाला उपनिरिक्षक निलंबित 



( सचिन त्यागी )



यूपी के बागपत जिले में चोरों से समझौता कराने वाले एक उपनिरिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उपनिरिक्षक पर एक ट्रौला चोरी के मामले में 70 हजार में समझौता कराने का आरोप लगा था। जांच के बाद एसपी बागपत ने यह करवाई की और चेतावनी भी जारी की है। 

जिले के बड़का गांव से जयकृत की ट्राली घर के बाहर से चार अक्टूबर को चोरी हो गयी थी। घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई तो कोतवाली पर इसकी तहरीर भी दे दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 14 अक्टूबर को पीड़ित ने गौरीपुर मौड़ स्थित एक ढाबे पर ईट से लदी ट्राॅली देखी और इसकी सूचना बड़ौत पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़कर मंडी चैकी ले गये। चोरी के आरोप में शामली झिंझाना के युवकों को पकड़ लिया। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें 70 हजार रूपये दिलाए और दूसरी ट्राॅली मंगाकर वापस भेज दिया। मामले की शिकायत एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन तक पहंुच गयी। जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन स्वंय बड़ौत कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच सीओ बड़ौत आलोक सिंह को सौपी दी। सीओ आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने दोषी उपनिरिक्षक विपिन कुमार प्रभारी मंड़ी थाना बड़ौत को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी बागपत ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि डयूटी के दौरान अपना आचरण उच्च कोटि का रखें। लापरवाई करने वालों पर कठोरतम दंडात्मक कारवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments