बागपत में अवैध शस्त्रों की कल्चर के खिलाफ आईपीएस का संकल्प
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले में अवैध हथियारों की होड में युवा अपना जीवन बरर्बाद कर रहे है। पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक युवाओं के खिलाफ पुलिस ने कारवाई की है। आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने विडियों जारी कर युवाओं से अपील की है और बागपत को अवैध शस्त्रों के कल्चर से मुक्त करने का संकल्प लिया है।
नीरज कुमार जादौन ने विडियों जारी कर कहा कि बागपत जिले में अवैध शस्त्रों के प्रयोग में होड लगी रहती है। ये युवा सोशल मीडिया पर अवैैध शस्त्रों के साथ फोटो वायरल करते रहते है। हमें कानूनी कारवाई करनी पडती है। इसके करीब एक दर्जन से अधिक युवाओं के खिलाफ कारवाई हुई है। बागपत की जनता से अपील है अपने- अपने घरों मोहल्लों अपने गांव में इन युवाओं पर नजर रखे, इनका मार्ग दर्शन करे, जिससे इनका भविष्य खराब न हो। अगर किसी के पास अवैध शस्त्र है अवैध असलाह है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराये। हम उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी कानूनी मदद करेंगे। हमें नयी पीढ़ी को अवैध शस्त्रों की कल्चर से दूर करना है। अवैध शस्त्र की कल्चर को बागपत की धरती से पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने कहा कि सभी संकल्प लें कि ... जनपद बागपत को अवैध शस्त्रों से मुक्त करायेंगे। बागपत पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है। अगर किसी को पुलिस सहायता की आवश्यता है सीधे सीयूजी नंबर पर अवगत कराए हर संभव सहायता मिलेगी।
0 Comments