शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की शांति बरतने की अपील
( सचिन त्यागी )
आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को बागपत कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने लोगों से शांति और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इसके साथ ही अधिकारियों को पूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शांति समिति की बैठक में कहा कि धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज को हमें प्रेम भाव से मनाना है। त्योहारों का समय हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। इसलिए सभी जनपदवासी अपने घर परिवार में शांति, सौहार्द्र, भाईचारे की भावना से त्योहार मनाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों को कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए। बाजार में मास्क लगाकर जाए। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि पटाखों का प्रयोग ना किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में सेनेटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव होना चाहिए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रियाशील रखा जाए। त्योहारों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकािरयों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारियों को गांवों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। नगर पालिकाओं में एंटी लारवा छिड़काव व फॉगिंग अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने कहा कि पुलिस बल मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। अपने-अपने क्षेत्रों में सभी थानाध्यक्ष भ्रमण करें। शांति समिति की बैठक करें और फुट पेट्रोलिंग भी करते रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments