तीन सौ काॅमन सर्विस सेंटरों पर जल जीवन मिशन का लाइव

 तीन सौ काॅमन सर्विस सेंटरों पर जल जीवन मिशन का लाइव 


( सचिन त्यागी )


प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन को लेकर  प्रधानमंत्री ने आम जनमानस से संवाद किया है। जिसको लेकर बागपत जिले में 300 स्थानो पर लाइव प्रसारण कर प्रधानमंत्री के विचारो से सबको रूबरू कराया गया।


 

बागपत जिला प्रबंधक बोबी कुमार और रोहित राजपूत ने बताया कि  जिले में प्रधानमंत्री का लाइव टेलिकास्ट का आयोजन किया गया था। इस टेलिकास्ट के जरिये आम जनमानस ने पानी संबंधि समस्याओं  और उनको दूर करने के बारे में सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ एंव बरसात की वजह से जल जमाव होने के कारण पानी की समस्या बढ जाती है। जिसको दूर करने के लिए हर घर पानी पहुंचाने का काम जल जीवन मिशन के माघ्यम से कराया जा रहा है। इसके लिए गांवों में समीतियां बनायी गयी है। जो पानी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगी और पानी के स्रोतों को बचाने का काम करेंगी। प्रधानमंत्री ने इस लाइव प्रसारण में पानी समीति के सदस्यों से चर्चा भी की और समाजसेवियों की प्रशंसा की। दिल्ली एनसीआर के बागपत जिले के छह ब्लाक पानी की समस्या से जूझ रहे है एनजीटी के निर्देश भी शासन को दिये गये थे। जिसके बाद जल जीवन मिशन को लेकर स्थानीय प्रशासन भी तैयारी के साथ पानी समस्या दूर करने के प्रयास में लगा है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन को लेकर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments