हिंदुओं पर हो रहा योजनाबद्ध आघात - महामंडलेश्वर

 हिंदुओं पर हो रहा योजनाबद्ध आघात - महामंडलेश्वर


( सचिन त्यागी )


यूपी के बागपत स्थित बालाजी धाम के महामंडलेश्वर भैयादास महाराज ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों की गहरी निंदा की है। हमलों को लेकर महामंडलेश्वर भैयादास ने कहा है कि हिंदुओं पर योजना बनाकर हमला किया जा रहा है। जरूरी है सुरक्षित रहकर अपना जीवन बचाने की। 

खेकड़ा के डूंडाहेड़ा है स्थित बालाजीधाम मंदिर पर प्रवंचन करते हुए भैयादास महाराज ने कहा है कि मकान दुकान कोठी बंगला बड़ी-बड़ी कंपनी और कारोबार खेती बाड़ी इन सभी का सुख भोग सके इसके लिए सुरक्षित और जीवित रहना बहुत जरूरी है । मरना जीना तो प्रभु के हाथ है परंतु सुरक्षा के इंतजाम खुद ही करने पड़ेंगे । इसलिए आज बिगड़ते हालात में हिंदुओं पर कुठार आघात हो रहा है वो भी योजनाबद्ध । अब आपको सोचना चाहिए सुरक्षित कैसे रह सकते है । संग्रह किए हुए साधनों का सुख भोगने के लिए सुरक्षित रहने का इंतजाम कर लो वरना बहुत पछताना पड़ेगा ।



Post a Comment

0 Comments