त्याहारों पर पुलिस की रहेगी विशेष निगरानी बीट पुलिसकर्मी किये गये ट्रेंड
*( सचिन त्यागी )*
बागपत जिले में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बीट पुलिस कर्मीयों को ट्रेनिग दी है। बीट कर्मीयों को अपना रजिस्टर दिया गया है। जिसमें वह अपने पूरे दिन की गतिविधि लिखेंगे और सीधा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करेगें।
बागपत पुलिस अधीक्षक के पास अब हर गांव की गतिविधि की जानकारी होगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीट पुलिसकर्मीयों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद इन बीट पुलिसकर्मीयों को गांव शहरों में लगाया जाएगा। इन बीट कर्मीयों पर अपने क्षेत्र के सभी अच्छे बूरे कार्यो की जानकारी होगी जिसको वह अपने रजिस्टर में दर्ज करेगें। इस रजिस्टर को एसपी बागपत द्वारा कभी भी मंगाकर चैक कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के इस कदम से सभी थाना क्षे़़़त्रों में होेने वाले सभी कार्यो की सीधे जानकारी पुलिस मुख्यालय को होगी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया है। बीट पुलिसर्मीयों की डयूटी अहम होती है। समय-समय पर उनसे संवाद किया जाता है। यू तो उनको पहले से ही जिम्मेदारी दी गयी है। लेकिन अब कुछ अधिकार और देकर जमीनी स्तर पर पुलिस की पकड मजबूत बनायी जा रही है। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
0 Comments