मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रटौल नगर पंचायत का आनलाईन किया उद्घाटन

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रटौल नगर पंचायत का आनलाईन किया उद्घाटन



( सचिन त्यागी )


उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 9 माह पहले घोषित 76 नयी नगर पंचायतो में शामिल रटौल नगर पंचायत का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ साथ सैकड़ो गणमान्य लोगों  ने मुख्यमंत्री का ऑनलाइन सम्बोधन सुना।


बुधवार रटौल  समेत उत्तर प्रदेश की 76 नवगठित नगरपचायतो के कार्यलय भवनो का 112 करोड की लागत से बनने वाले भवनो का मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आनलाईन उदधाटन किया।  इस दौरान रटौल के प्राइमरी पाठशाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए टीवी लगाया गए। मोके पर एडीएम अमित कुमार, एसडीएम अजय कुमार, ईओ अनिल पंडित, सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीएम अजय कुमार ने रटौल के ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा की रटौल की जनता को अब ओर शहरो की तरहा सुविधा मिलेगी। वही ईओ अनिल पडिंत ने कहा की जल्द रटौल भवन का निर्माण कराया जायेगा वही जल्दी ही गांव में सफाई की व्यवस्था भी शुरु की जायेगी।  रटौल मे नगरपचायत भवन का निर्माण रटौल लोनी मार्ग पर ईदगाह के समीप होगा उदधाटन के मौके खेकडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र पहलवान,पूर्व प्रधान जुनैद फरीदी, एडवोकेट साकिर हसन,महबूब चौधरी,इकबाल,रजाहसन,नूरू चौधरी,जान मोहम्मद, आदि लोग मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments