बागपत जिले में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप
( सचिन त्यागी )
यूपी के बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली व यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी क्षेत्र में यमुना नदी व पूर्वी यमुना नहर में दो अज्ञात युवकों के शव मिले है। युवकों की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं। पुलिस दोनों युवकों के शवों की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।
यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी के निकट यमुना नदी में करीब 25 वर्षीय युवक का शव दिखाई दिया। लोगों की भीड़ एकत्र हुई। पुलिस ने लोगों की मदद से उसको यमुना से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस संबंध में कोतवाली उप निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि युवक का शव क्षतविक्षत हालत में है। उसका एक हाथ व पैर का आधा हिस्सा गायब है। आशंका है कि युवक की डूबने से मौत हुई है तथा पानी में जानवरों ने युवक के हाथ-पैर खाए हैं। इसके अलावा बड़ौत कोतवाली स्थित पूर्वी यमुना नहर में करीब 30 वर्षीय युवक का शव लोगों को दिखाई दिया। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। बड़ौत कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि युवक का शव नहर में बहकर आया है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस उनकी शिनाख्त कराने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहयोग ले रही है। हरियाणा व पड़ोसी जनपद मेरठ, गाजियाबाद, शामली व मुजफ्फरनगर की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, ताकि उनकी शिनाख्त हो सके।
0 Comments