किसानों की आय दोगुनी करने के लिये सांसद की पहल
यूपी के बागपत जिले के किसानों की आय अब दोगुनी होगी। किसानो की आय दोगुनी करने के लिए सांसद ने बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कम लागत से अधिक आमदनी वाली खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सांसद डॉ सत्यपाल ने इसके लिये बासौली में लागत रु. 96.39 लाख के आशवन प्लांट, लेमन ग्रास, पामरोजा, सहजन की खेती, स्वरोजगार हेतु मधुमक्खी पालन के 800 बॉक्सो का उद्घाटन किया और बॉक्स वितरण किया । किसान पंचायत को संबोधित करते।हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित मे फैसले लेती आयी है। किसानों को सरकार से कोई शिकायत नही है। कार्यक्रम में उद्यान विभाग के निदेशक रविन्द्र कुमार तोमर , जिला कृषि उप निदेशक प्रशांत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण उपस्थित रहे l
0 Comments