प्रशासन की छापामारी में विस्फोटक निर्माता फरार
( सचिन त्यागी )
यूपी के बागपत जिले में बालौनी पुलिस ने एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफतार किया है। जबकि एक फरार हो गया। आरोपी के घर से पटाखे बनाने के उपकरण एवं सामान मिला है। पुछताछ के बाद एक आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि दुसरे की तलाश की जा रही है।
बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में पटाखे बनाने और बेचने की शिकात प्रशासन को मिली थी जिसके बाद एसडीएम अनुभव सिंह एवं सीओ अनुज मिश्र ने बुधवार को दत्तनगर गांव में छापेमारी की। पुलिस प्रशासन की टीम ने अमीरुद्दीन पुत्र वकील के यहां से पटाखे बनाने का सामान बरामद किया। जबकि, आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बरामद विस्फोटक सामान को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की। एसडीएम और सीओ ने गांव में कहा कि कोई भी पटाखे बेचता या बनाता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, बालैनी पुलिस ने गत दिवस रहीसुद्दीन पुत्र वकील के यहां से 31 किलो पटाखे बरामद किए, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments