वृक्ष व्यक्ति का सबसे बड़ा हितेषी व मित्र होता है

 महेन्द्रगढ़, प्रमोद बेवल 



हरियाणा वन विभाग के सौजन्य से स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करके वृक्षारोपण के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को तुलसी के पौधे वितरित किए तथा साथ ही में त्रिवेणी भी लगाई गई  । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अपने -अपने घरों में तुलसी का पौधा अवश्य  लगाने की शपथ भी दिलाई गई ।
   कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इक्को क्लब के प्रदेश प्रभारी त्रिवेणी बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी का पंचांग मानव की विविध प्रकार आधि-व्याधियों  को समूल नष्ट  करने के लिए रामबाण अचूक औषधि मानी जाती है  वही इसका धार्मिक व सामाजिक भी अत्यधिक महत्व माना जाता है  । लोग अपने घरों व धार्मिक  प्रतिष्ठानों पर पूजा अर्चना भी करते हैं  । 

   इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र  गाहड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के भौतिक युग में तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाव का एकमात्र तथा प्रमुख कारक धरा पर अधिकाधिक वृक्षारोपण करके भी कम किया जा सकता है  । वृक्ष व्यक्ति का सबसे बड़ा हितेषी व मित्र होता है । तुलसी का पौधा जहां अपने अपनी दिव्य में चमत्कारी  गुणों से भरपूर होता है वही  पर्यावर्णीय शुद्धि में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है ।  स्कूल के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया इस तुलसी के पौधे को अपने-अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर लगाने के साथ ही इसकी रक्षा भी करनी है क्योंकि किसी भी पौधे का आरोपण करने से अधिक महत्व रक्षा करना माना जाता है ।

    इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र गाहड़ा, दिनेश शर्मा, प्रतिभा पारीक, ज्योति ,परमानंद, वीरेंद्र सिंह ,लीलाराम डीपी ललित ,आचार्य मंजू कुमारी ,पवन कुमार, महेंद्र सिंह ,ईश्वर सिंह ,अरुण यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments