यूपी हरियाणा सीमा पर बेरिकेडिंग विपक्षी नेताओं के जाने पर रोक

 यूपी हरियाणा सीमा पर बेरिकेडिंग विपक्षी नेताओं के जाने पर रोक



( सचिन त्यागी )


यूपी के बागपत जिले में यूपी हरियाण सीमा पर बेरिकेड कर पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है। पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी व एसपी बागपत ने मौके पर पहुंचकर दिशा निर्देश दिये है। संदिग्ध गाडियों को चैक करने के बाद ही भेजा जा रहा है।


लखीमपुर खीरी घटना के बाद भले ही किसानों और भाजपा कार्यकताओं में फैसला हो गया हो लेकिन राजनीतिक दल मामले को तूल देने के प्रयास में लगे है। यूपी में अजारकता फैलाने के लिए हारियाण और पंजाब के नेताओं को भेजा जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर यूपी बोर्डर की ऐसी सीमाएं जो हारियाणा से जुडी है। उन पर सख्ती के आदेश दिये गये है। जिसके बाद बागपत जिले की यूपी हरियाणा सीमा को बेरिकेडिंग लगाकर सख्त चेकिन की जा रही है। बुधवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन ने इपीआई पहुंचकर पुलिस व्यवस्था का जाएजा लिया ओर जरूरी निर्देश दिये है। संदिग्ध वाहनांे को चैक किया जा रहा है। सूचना मिलने वाली गाडियों को भी रोका जा रहा है ओर वापस भेजा जा रहा है।


विपक्षी दल पहुंचना चाहते है लखीमपुर खीरी


यूपी सरकर विपक्षी दलों को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के निर्देश दे चुकी है। दिल्ली गाजीपुर बोर्डर पर सचिन पायलट के साथ प्रमोद कृष्णम की गाडी को रोका गया है वही यूपी हरियाणा बोर्डर बागपत में पुलिस बल लगा दिया गया है। जानकारी होने पर गाडियों को रोक दिया जा रहा है। किसी विपक्षी नेता को जाने से रोकने के लिए अधिकारी बार्डर पर मौजूद है।



Post a Comment

0 Comments