अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आश्रम पहुंचे कलेक्टर, सभी को मिलेगी पेंशन
सचिन त्यागी
बागपत कलेक्टर राजकमल यादव शुक्रवार सुबह अचानक वृद्ध आश्रम पहुंचे और उनको उपहार भेंट किये। जिसके बाद मीतली गांव में अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।
मितली गांव के वृद्ध आश्रम पहुंचे कलेक्टर राजकमल यादव ने बताया कि वृद्ध हमारे आदर्श है। उनकी संगत में रहकर ही बच्चे अच्छे संस्कार सिखते है। बडो के आर्शिवाद से ही बच्चों में नयी उर्जा का संचय भी होता है जिन परिवारों पर बडे बुजुर्गो का साथ है अक्सर उन परिवारों में संस्कार और खुशहाली देखने को मिली है। इसलिए हमें बडे बुजर्गो की देखभाल करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी मौजूद थे। उन्होंन कहा कि वृद्ध आश्रम के सभी वृद्धों को पंेशन के फार्म भरवाए जाएगें ताकि उनको भी पेंशन का लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में मुख्यचिक्त्सिाधिकारी डाॅ निदेश कुमार, के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डाॅ विभाग राजपूत सहित काफी संख्या मेें वृद्ध भी शामिल थे।
0 Comments