चार युवको पर गैंगरैप का आरोप, तीन हिरासत में
( सचिन त्यागी )
यूपी के बागपत जिले में एक कशोरी के साथ चार युवको ने गैंगरेप को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
बड़ौत कोतवाली पहुंची क्षेत्र की एक किशोरी ने बताया कि उसकी आरोपियों में नौशाद नाम के एक युवक से जान पहचान थी। इसी दौरान नौशाद अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर आया और अपने साथ ले गया। आरोप है कि नौशाद उसे बामनौली के जंगल में ले गया और वहां अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। उसके बाद आरोपियों ने उसे बड़ौत में छोड़ दिया। किशोरी ने घटना की सूचना अपने परिजनों को घर पहुंचकर दी। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि, एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कारवाई की जाएगी।
0 Comments