ऊर्जा विभाग ने केबल काटकर उपभोक्ता को भेजा लाखों का नोटिस

 ऊर्जा विभाग ने केबल काटकर उपभोक्ता को भेजा लाखों का नोटिस 

( सचिन त्यागी )

यूपी के बागपत जिले में ऊर्जा विभाग के खिलाफ उपभोक्ता ने न्यायालय की शरण ली है। आरोप है कि विभागीय जई ने उसके विधुत केबल को पहले तो काटा उसके बाद बिजली चोरी का आरोप लगाकर लाखों का नोटिस भेज दिया है। उपभोक्ता ने अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारी का केबल काटते विडियों भी जारी किया है। 

यूपी में ऊर्जा विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को प्रताडित कर रहे है। मामला खेकडा निवासी राजबाला पत्नि विजयपाल का है। पीडित ने अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड द्धितीय को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मकान पर तीन किलोवाट का विधुत कनेक्शन है जिसका बिल वह समय से अदा करते आये है। 26 सितंबर को चैकिंग संख्या 0612788 को विभागीय अधिकारी पंकज, निशान्त, बिजेंद्र, लाइनमैन उसके घर आये थे। चैकिन के बहाने पहले तो उन्होंने उनका बिजली केबल में कट लगाया इसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मी ने पीडित को ही धमकी देकर शांत कर दिया ओर वहां से चले गये। 30 अक्टूबर को अब विभागीय अधिकारियों ने उनको एक लाख 88 हजार से अधिक का नोटिस भेजा है। नोटिस लेकर पीडित ने जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो उन्होंने भी शिकायत नहीं सुनी उनको ही धमकी देकर भगा दिया। प्रताडित उपभोक्ता ने अब न्यायालय की शरण ली है और विभागीय अधिकारियों पुलिस कर्मीयों की मौजूदगी में केबल काटते विडियो को न्यायालय में दिखाकर न्याय की गुहार लगायी है। 

आरोपित जई पंकज कुमार का कहना है कि आरोप गलत है चैकिंग के दौरान  अनियमितता पाई गई थी जिनको।लेकर नोटिस भेजा गया है अगर उपभोगता को आपत्ति है तो वह कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।



Post a Comment

0 Comments