ग्यारह माह में बदले तीन इंस्पेक्टर नहीं खुला राजू हलवाई हत्याकांड
( सचिन त्यागी )
खेकड़ा कोतवाली में पिछले ग्यारह माह में तीन इंस्पेक्टर बदल चुके है। ग्यारह माह बाद भी मुबारिकपुर गांव के राजू हलवाई हत्याकांड को पुलिस नहीं खोल पायी है। 27 नवंबर की रात हुई राजू हलवाई की हत्या को शायद खेकडा पुलिस भूल बैठी है।
मुबारिकपुर निवासी राजू (30) पुत्र ओमवीर आसपास के क्षेत्र का प्रसिद्ध हलवाई था। 27 नवंबर की रात फिरोजपुर गांव में हुई शादी में खाना बनाकर दो महिला कामगार को बाइक पर बैठाकर राजू लौट रहा था। मुबारिकपुर से 100 मीटर दूर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर राजू की हत्या कर दी थी। हत्याकांड को ग्यारह माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इन ग्यारह माह में खेकडा कोतवाली में तीन इंस्पेक्टर बदल चुके है। अब नए इंस्पेक्टर ने चार्ज संभाला है। देखने वाली बात होगी की पुलिस महकमें में अपनी तेज तर्रार निर्णयों के लिए विख्यात एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में खेकडा पुलिस कब तक इस हत्याकांड को खोल पाती है।
सीओ खेकडा युवराज सिंह का कहना है कि पुलिस जांच चल रही है।
0 Comments