उत्तरप्रदेश के स्कूलों में छात्र सीख रहे आपदा प्रबंधन
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। जिला स्तरीय अधिकारी स्कूल पहुुंचे और मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को राजकीय हाईस्कूल मुबारिकपुर खेकड़ा में आयोजित किया गया। कक्षा आठ, नौ और दसवीं के छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे आपदा प्रबंधन अधिकारी अंकित कुमार ने उत्तरप्रदेश रज्य प्रबंधन प्राधिकरण की जानकारी देते हुए बताया कि आपदा के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश एक संवेदन शील राज्य है। सरकार चाहती है कि शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को इन खतरों से आगाह किया जाए और बचाव के प्रति तैयार किया जाए। जिसके चलते मंगलवार को अंकित कुमार ने कुशल आपदा प्रबन्धन के लिए छात्र छात्राओं को आपदाओं के खतरों के प्रति आगाह किया ओर बचाव की जानकादी दी। बताया कि मुसीबत कभी भी आ सकती है हमें हमेश चैकन्ना रहना चाहिए। इसके लिए हमें रूको, सोचो और बचो का सिद्धांत अपनाना आवश्यक है। बाढ़, आग, भूकंप, आकाशीय बिजली गिरना, जैविक आपदाएं, सर्पदंश, सूखा आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी के साथ शिक्षिका स्वेता तिवारी, शिखा त्यागी, शीतल व सतेंद्र कुमार के साथ स्कूल के छात्र व छात्राएं शामिल रही।
0 Comments