कौन भाजपा नेता मांग रहा था सट्रटेबाजो से पैसे ? किसके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
( सचिन त्यागी )
बागपत नगर की झनकार गली में दो दिन पूर्व हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले सतपाल ने सट्टेबाजों के साथ मारपीट की थी और बागपत कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बागपत नगर की झंनकार गली सट्टेबाजी के लिए जिले भर में प्रसिद्ध है। आये दिन यहां पर झगड़ा होना आम बात है। साईबरकैफे की तर्ज पर यहां पर लैपटाप रखे हुए है और ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। जिसकी पर्ची ग्राहक को दी जाती है। पुलिस भी यहां पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। दो दिन पूर्व झंनकार गली में खुद को भाजपा नेता बताने वाले सतपाल पुत्र विजय पाल अपने पुत्रों के साथ पहुंचे और सट्टा चलाने वाले अमित उर्फ टिंकू के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसकी वीडियों सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गयी। जब तक मारपीट का मामला कोई समझ पाता सतपाल ने अमित उर्फ टिंकू के खिलाफ बागपत कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने वादी सतपाल की तहरीर पर अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सट्रटेबाजी के पैसों में हिस्सेदारी को लेकर हुई थी मारपीट
सट्टेबाज और भाजपा नेता में मारपीट की घटना सट्टेबाजी के पैसों में हिस्सेदारी को लेकर हुई थी। आरोप है कि सतपाल द्वारा सट्टेबाज से हिस्सा मांगा जा रहा था जो उसने नहीं दिया। जिसके बाद सतपाल अपने दो पुत्रों के साथ झंनकार गली पहुंचा और अमित के साथ मारपीट की।
सटटेबाजी से परिवार है बर्बाद
बागपत में सटटेबाजी का यह धंधा कोई नया नहीं है। पिछले दस सालों से यह कारोबार चला आ रहा है। बागपत में अभी तक कोई ऐसा पुलिस अफसर नहीं आया जो इस सट्टे को बंद करा सके। सट्टेबाजी के कारण नगर और देहात के कई परिवार बर्बाद हो चुके है। आस पास गांव के लोगों के घरों में झगड़े इस सटटेबाजी के कारण ही होते है।
नहीं चल रहा सट्टा
बागपत कोतवाल इंस्पेक्टर अजय शर्मा का कहना है कि बागपत में कोई सट्टा नहीं चल रहा है। समय-समय पर सट्टा माफियों के खिलाफ कारवाई की जाती है। झनकार गली में पुलिस कर्मीयों की डयूटी लगायी हुई है।
0 Comments