एम एम इंटर कॉलेज में दोबारा वेतन रोकने के कारण कमर्चारी ने की भूख हड़ताल शुरू
(सचिन त्यागी)
खेकड़ा:- मामला बागपत जिले के एम इंटर कॉलेज खेकड़ा से है जहां पर आए दिन वेतन ना मिलने के कारण धरना प्रदर्शन जारी रहता है पिछले दिनों 4 माह का वेतन हो गया था तब कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था कर्मचारी संगठनों ,सत्ताधारी दल के हस्तक्षेप से समझौता हुआ था कि सारा रुका हुआ वेतन मिलेगा और आगे से कभी वेतन नही रोका जाएगा दो माह का वेतन मिल गया था जिसमे यह कहा गया था कि बाकी वेतन 30 सितम्बर तक मिल जाएगा लेकिन निश्चित तिथि तक वेतन न मिलने कारण आज से कर्मचारी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है कर्मचारी ने कहा कि इसके जिम्मेदार विद्यालय के वो लोग हैं जिन्होंने अपना किया हुआ वादा नही निभाया है।
0 Comments