अब डेंगू के खात्मे को कैनविन फाउंडेशन ने बढ़ाया कदम

 अब डेंगू के खात्मे को कैनविन फाउंडेशन ने बढ़ाया कदम

-शहर में जागरुकता के साथ फॉगिंग का करवाया जा रहा काम

-फॉगिंग व अन्य सहायता को जारी किया हेल्पलाइन



गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से डेंगू से बचाव के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत शहरभर में हॉर्डिंग लगाने के साथ मीडिया और सोशल मीडिया की ओर से जागरुक किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य के साथ मिलकर फॉगिंग आदि का काम किया जा रहा है।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि डेंगू को लेकर जागरुकता के लिए हेल्पलाइन-9355092814 भी शुरू की गई है। किसी को अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवानी है तो वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के प्रति जागरुकता ही सबसे बड़ा बचाव है। हमें जागरुक रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे नियमों का पालन करना चाहिए। डेंगू जानलेवा है, मगर हम ऐहतियात बरतते हैं तो डेंंगू को भी खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के मौसम में बच्चों को ज्यादा घर से बाहर न निकालें और उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं। बच्चों को हल्के रंग के कपड़े पहनाएं, क्योंकि गहरे रंग के कपड़ों पर मच्छर जल्दी आते हैं। घर के कोनों और रसोई में मच्छर मारने की दवा का इस्तेमाल करें। शाम होते ही खिड़की-दरवाजे बंद कर दें। डा. डीपी गोयल के मुताबिक डेंगू बुखार एक संक्रमण है, जो डेंगू वायरस के कारण होता है। डेंगू का इलाज समय पर करना बहुत जरुरी होता हैं। मच्छर डेंगू वायरस को या फैलाते हैं। शरीर में इस तरह के लक्षण नजर आएं तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए, ताकि समय रहते इस पर नियंत्रण पाया जा सके।

रक्तदान व प्लेटलेट्स का हो अधिक दान

डा. डीपी गोयल ने कहा कि जिस तरह कोरोना में रक्तदान और प्लाज्मा दान किया गया, वैसे ही अब रक्तदान और प्लेटलेट्स का दान हो। क्योंकि इस समय इनकी मांग बहुत ज्यादा है। अस्पतालों में रक्त और प्लेटलेट्स की कमी हो गई है। इसकी पूर्ति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेशन बढ़ाएं, ताकि डेंगू से पीडि़तों को राहत मिल सके।

कोरोना की तरह डेंगू को भी हराना है: सीएमओ

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से हमने कोरोना को हराया है, उसी तरह से डेंंगू को भी गंभीरता से लेते हुए इसके प्रति सावधानी बरतें। घरों व घरों के बाहर पानी एकत्रित ना होने दें। डेंंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। अपने घरों में कूलर, एसी को साफ रखें।

Post a Comment

0 Comments