फांसी के फंदे पर झूलता मिला गाजियाबाद के युवक का शव

 फांसी के फंदे पर झूलता मिला गाजियाबाद के युवक का शव 



( सचिन त्यागी )


यूपी के बागपत जिले में एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। युवक गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के एक गांव का है। जो चोरी और हत्या के मामले में जेल जा चुका है। 


बुधवार को चांदीनगर थाना क्षेत्र के पूरनपुर नवादा गांव के जंगल में  नलकूप के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची चांदीनगर पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो शव गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रिश्तल गांव निवासी सोनू पुत्र सोमता के रूप में हुई है। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना कर दी गयी। पुलिस का कहना है कि सोनू का पुलिस रिकार्ड मिला है। सोनू पर चोरी और हत्या के आरोप है जिसमें वह जेल भी जा चुका है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह सिद्धधु ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। जांच शुरू कर दी गयी है।



Post a Comment

0 Comments