जयंत चौधरी के मंच पर अपमानित महिला जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, रालोद के खिलाफ करेंगी प्रचार
(सचिन त्यागी )
यूपी के बागपत जिले में रालोद के मंच पर हंगामा हो गया। शनिवार को जनता वैदिक महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय लोकदल की आशीर्वाद पथ रैली में आज रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत हर वर्ग को साधने की कोशिश करने पहुंचे थे।
जाट नेता रालोद सुप्रीमो के पहुंचने से पहले मंच पर ही रालोद जिला अध्यक्ष जगपाल तेवतिया और रालोद की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियवंदा तोमर व रेणु तोमर में नोकझोंक हो गई।
जनता वैदिक महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित रालोद की आशीर्वाद पथ रैली में जयंत के पहुंचने से पहले मंच पर पार्टी के अन्य नेता जनता को संबोधित कर रहे थे। यहां पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंवदा तोमर और जिला महिला अध्यक्ष रेणु तोमर भी मंच पर मौजूद थीं।
जिला अध्यक्ष जगपाल तेवतिया और प्रियवंदा तोमर में किसी बात पर नोंकझोंक हो गई। जिस पर जिला अध्यक्ष ने प्रियंवदा तोमर को नीचे जाने के लिए कहा। मंच पर मौजूद महिला जिलाध्यक्ष रेणु तोमर को भी मंच से हटा दिया गया।
इसके बाद प्रियंवदा तोमर ने माइक से कहा कि जिस तरह से उनका अपमान किया जा रहा है, यह किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। इसके बाद वह रैली स्थल से रवाना हो गईं। वहीं जिला महिला अध्यक्ष रेणु तोमर ने जिला अध्यक्ष जगपाल तेवतिया ओर अपमान का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही है। इसके साथ ही सभा स्थल से रालोद के खिलाफ कार्य करने की प्रतिज्ञा की है।
बता दे कि शनिवार को बड़ौत में जंयत चौधरी की आशीर्वाद पथ रैली थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ।
0 Comments