युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म पीड़ित परिवार को बनाया बंधक

 युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म पीड़ित परिवार को बनाया बंधक 


( सचिन त्यागी )

यूपी के बागपत जिले में किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।  शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित परिवार को भी आरोपितों ने बंधक बना लिया। बंधन से छुटे परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। एसपी के आदेश के बाद दो लोग हिरासत में लिये गये है। 

बडौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर की देर शाम वह घर के पास ही हैंडपंप से पानी भरने गई थी। उसी दौरान गांव के ही दो युवक आए और उसका मुंह दबाकर उसे खेतों में अगवा कर ले गए। दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। काफी देर तक उसे वहीं बैठाए रखा और तमंचा से धमकी देते रहे कि इस घटना के बारे में यदि अपने स्वजन या किसी को बताया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। उसके बाद आरोपितों ने उसे छोड़ दिया। उसके माता-पिता नहीं है इसलिए उसने घर आकर अपने दो चाचाओं को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। रात के समय उसके दोनों चाचा उलाहना लेकर आरोपितों के घर पहुंचे तो आरोपितों ने उसके दोनों  चाचाओं को अपने घर पर बंधक बना लिया और घटना की पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को आरोपित उसके घर आए और धमकी देकर चले गए। आरोपितों ने मंगलवार की देर रात घटना का मुकदमा दर्ज न करने की चेतावनी देकर दोनों चाचाओं को छोड़ दिया। बुधवार सुबह वह अपने दोनों चाचाओं के साथ कोतवाली पहुंची और शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की गयी। मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा तो तुरंत कारवाई के आदेश दिये गये। जिसके बाद आरोपित ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लिया गया है। पीडिता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

0 Comments