गौशाला देखकर नाराज कलेक्टर ने लगाई नोडल अधिकारी को फटकार

 गौशाला देखकर नाराज कलेक्टर ने लगाई नोडल अधिकारी को फटकार


( सचिन त्यागी )

 जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सोमवार को ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र सरूरपुर कला का निरीक्षण किया। निरक्षण को कमियां मिलने पर  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी बागपत को फटकार लगाई। निर्देश दिए है कोई भी गोवंश खुले में नहीं रहना चाहिए सर्दी का समय आने वाला है इसलिए सभी तैयारी चाक चोबंद होनी चाहिए। साफ सफाई और चारे की व्यवस्था देखकर भी कलेक्टर नाराज दिखाई दिए।  सरूरपुर कला  गोसंरक्षण केंद्र में 408 गोवंश संरक्षित मिले। 

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन साफ सफाई की जाए खुले की सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने वहां पर स्टॉक रजिस्टर भी देखा उन्होंने कहा स्टॉक रजिस्टर में सभी चीजें अवश्य लिखी होनी चाहिए और जो व्यक्ति दान दे रहा है यहां दानपात्र भी अवश्य रखा जाए और उसका रजिस्टर मेंटेन किया जाए। गोवंशों के बीमार होने को देखकर कलेक्टर ने  चिकित्सको को प्रतिदिन आकर गोवंश  देखने और  जिन्हें उपचार देने को कहा। 

जिलाधिकारी ने कहा गौ संरक्षण केंद्र पर किसी तरह की कोई समस्या होती है तो उसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की भी होगी नोडल अधिकारी समय-समय पर अवश्य भ्रमण करते रहें।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम बागपत अनुभव सिंह, तहसीलदार बागपत प्रशुन कश्यप , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र सहित आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments