हरियाणा गौसेवा आयोग महेन्द्रगढ़ के सदस्य प्रमोद बेवल ने "गौ क्रान्ति गौशाला" पाली का दौरा किया

 महेन्द्रगढ़ : 30 अक्टूबर/ प्रमोद बेवल 



हरियाणा गौसेवा आयोग के एससीपीएफ के जिला महेन्द्रगढ़ के सदस्य प्रमोद बेवल ने "गौ क्रान्ति गौशाला" पाली का दौरा कर वहां के हालात जाने ।

एससीपीएफ सदस्य ने बताया कि इस गौशाला में लगभग 100 सौ गौवंश की देखभाल हो रही है । 10 गायें दुधारू हैं । गौशाला में गौवंश के लिए चारे-पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है । साफ- सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है । उन्होंने गौरक्षा को लेकर गौपालकों को महत्वपूर्ण बातें भी बताई । गौशाला प्रधान संजय तंवर ने उनका आभार जताया ।

इस अवसर पर कमलकांत, शिक्षाविद प्रताप सिंह शास्त्री,  गिरधारी, देशराज फौजी, मनोज सहित गौशाला स्टाफ उपस्थित था ।

Post a Comment

0 Comments