बागपत तहसील रजिस्ट्री कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने लगाया ताला
( सचिन त्यागी )
बागपत।पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 1955 से चली आ रही अधिवक्ताओं की लड़ाई जारी है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने बागपत तहसील रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला लगाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होनी चाहिए।
अधिवक्ता हर्ष ने बताया कि मंडल स्तर पर निर्णय लिया गया था कि जब तक वेस्ट यूपी को हाई कोर्ट बेंच नहीं मिल जाती तब तक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को कचहरी बंद रहेगी साथ ही बुधवार को रजिस्ट्री आफिस और ट्रेजरी ऑफिस भी नहीं खुलेंगे। अधिवक्ताओं के इस फैसले को दरकिनार कर खोले गए बागपत के रजिस्ट्री ऑफिस पर अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर दी है। अधिवक्ता धरने पर बैठ गए हैं और वेस्टर्न हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाई जा रही है।धरना प्रदर्शन करने में सतेंद्र खोकर अध्यक्ष, महेंद्र बन्सल महामंत्री, प्रशांत चौधरी संयुक्त मंत्री,महेंद्र आर्य,धर्मेंद्र काठा, समोद पँवार, अंकित पराशर,कपिल ढेडा, कपिल,कमल जुनेजा,मोनू दिवाकर आदि अनेको अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 Comments