बागपत,1अक्तूबर,जिला बार बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज अधिवक्तागण ने प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल न्यायिक शुल्क में की गयी वृद्धि के विरोध स्वरूप हडताल रखी तथा न्यायिक शुल्क वृद्धि को शीघ्र वापिस लिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलैक्टरेट पहुंच कलैक्टरेट प्रभारी को सौंपा। इससे पूर्व काफी संख्या में कलैक्टरेट पहुंचे अधिवक्तागण ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।-पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैच संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर आज पश्चिम के 22जिलों में प्रदेश सरकार के न्यायिक शुल्क वृद्धि के विरोध में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसी क्रम में जिला बार एसोसिएशन बागपत के तत्वावधान में आज बागपत के तमाम अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कचहरी से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर व महामंत्री महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलैक्टरेट पहुंच प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गये। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार का न्यायिक शुल्क वृद्धि आदेश जन विरोधी है। उन्होंने कहा सरकार एक ओर कहती है जनता को सस्ता व सुलभ न्याय देने के लिए वह प्रतिबद्ध है दूसरी ओर एक दम10गुनी न्यायिक शुल्क में वृद्धि कर आम जन विरोधी कार्य किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है अधिवक्ता गण इसका वापसी तक पुरजोर विरोध करेंगे। जिला बार महामंत्री महेन्द्रसिंह बंसल ने कहा कि आमजन जहाँ 50रू• का खर्च कर अपना काम करता था नया न्यायिक शुल्क आदेश लागू होने पर 50रू•के स्थान पर 500रू•लगेंगे जो किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा सरकार को समय रहते अपने आमजन विरोधी इस तुगलकी आदेश को अविलम्ब वापिस ले लेना चाहिए। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कलैक्टरेट प्रभारी (उप जिलाधिकारी)ने अधिवक्तागण के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला बार अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर व महामंत्री महेन्द्र बंसल ने उन्हें सौंपा। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर,महामंत्री महेन्द्र सिंह बंसल,संयुक्त मंत्री प्रशान्त चौधरी,पूर्व महामंत्री नरेन्द्र मान,देवेन्द्र आर्य,मनीष विश्वकर्मा,संजय पंवार,प्रदीप नैन,अमित तोमर ,प्रदीप नन्दा,महकार भाटी,धर्मेन्द्र काठा ,नरेन्द्र कुमार,कंवरपाल,जितेन्द्र जयन्त,विकरान्त दुहुण,नईम राजपूत,महेश तोमर, मौसिन कुरैशी,मोहित शर्मा,समोद पंवार,पवन शर्मा, सरोज नैन,नवल पंवार,नफीस खान,अनिल उपाध्याय,,सत्येन्द्र महनवा,शाहरून अली,कपिल पंवार,विक्की भारद्वाज,आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
0 Comments