देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस एक मात्र साधन है, जान ओर माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रथम पंक्ति में कार्य कर रही है। उक्त विचार पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने व्यक्त किये। श्री शर्मा वीरवार को पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर जिला पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर पिलिस के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि समाहरोह में व्यक्त कर रहे थे। पीएसएफ, हरियाणा के अध्यक्ष आर एल शर्मा ने पुलिस के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में पुलिस की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई है, आज चाहे बात कानून व्यवस्था की हो, महिलाओं की सुरक्षा की हो या बुजुर्गों की सुरक्षा हो सभी की सुरक्षा की जिम्मेवारी आज पुलिस की ही है।
उन्होंने कहा कि हमे पुलिस के कर्मियों को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए क्योंकि पुलिस ही है जो रात दिन चौक चहराहो पर तैनात होकर हम सब की सुरक्षा में 24 धंटे तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच की दूरी को मिटा कर आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी है। पुलिस के प्रति आमजन की विस्वाश बहाली अति आवश्यक है, उन्होंने पुलिस के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी पुलिस के जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए व समाज सुरक्षा में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है, हम उन्हें नमन करते हुए उनके परिवारों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस और हम सब बहुत ही भाग्यशाली है कि गुरुग्राम पुलिस की कमान आज एक ऐसे पुलिस अधिकारी के हाथों में है जो एक शहीद पुलिस अधिकारी के बेटे है, उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव के पिता स्वर्गीय रणबीर सिंह हरियाणा पुलिस डीएसपी थे, 1989 में जब पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत मे आंतकवाद अपने चरम पर था जब आंतकवादियो के साथ एक आमने सामने मुठभेड़ में सीपी के के राव के पिता डीएसपी रणबीर सिंह शहीद हो गए थे।
0 Comments