महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
वेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में स्काउट्स ने किया पौधारोपण । स्काउटर एवं ईको क्लब प्रभारी शेर सिंह सैनी ने बताया कि विधालय में स्काउट्स ने आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करते हुए ईको क्लब प्रभारी के मार्गदर्शन में विधालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय, विधालय परिसर को सुन्दर बनाने के लिए ऑक्सीजन दायक एवं फुलों वाले सजावटी पौधे गमलों में लगाये।
इस अवसर पर स्काउटर शेर सिंह सैनी ने स्काउट्स एवं गाइडस् को स्वच्छता एवं पर्यावरण का महत्व बताते हुए पौधों की विशेषता एवं महत्व को समझाते हुए उनकी सुरक्षा व देखरेख करने के लिए स्काउट्स को जिम्मेदारी सौपी। इस अवसर पर स्काउट राहुल बुनकर, अक्षय राज सिंह, गिरीराज सिंह, पद्मनाभ सिंह, देव कुमार,, दीपक पायक, पक्षाल मेवाडा, नवीन साहु एवं गाइड प्रिती फुलवारिया आदि उपस्थित थे ।
0 Comments