सोडा-शिकंजी के केन में शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

 राजसमंद



सोडा-शिकंजी के केन में शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार  

आमेट. अवैध शराब रोकथाम की विशेष मुहिम के तहत आमेट पुलिस ने मेला ग्राउंड से एक युवक को गिरफ्तार to कर बड़ी मात्रा में शराब के पाउच बरामद किए हैं। आरोपी शराब आमेट से गुजरात ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। शातिर आरोपी सोडा शिकंजी के केन में शराब तस्करी कर रहा था।  

आमेट थाना प्रभारी पे्रमसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेला ग्राउंड में एएसआई मदनलाल, हैड कांस्टेबल डाऊराम, हंसराज, गणपतसिंह द्वारा निगरानी की गई। एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में दिखाई, तो पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, मगर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसके पास लोहे के केन की तलाशी ली, तो उसमें आरएमएल शराब के 38 पाउच तथा सफेद रंग लोहे के पांच केन में आरएमएल शराब के 333 पाउच मिले। इसके लिए आरोपी के पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही वैध दस्तावेज मिले। इस पर पुलिस ने टीकर, आमेट निवासी नरेश पुत्र ललित कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी शराब आमेट से गुजरात तस्करी कर ले जाना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी नरेश शर्मा को गिरफ्तार करते हुए शराब को जब्त कर लिया। आरोपी सोडा शिकंजी के केन में शराब भरकर तस्करी कर रहा था।

Post a Comment

0 Comments