शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा

 शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा 


 ( सचिन त्यागी )


बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गुरूवार को शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में योजनाओं की जानकारी ली गयी और योजना सम्बंधी शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिये गये। 

कलैक्ट्रेट सभागार मेें सभी विभागों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शासन की शीर्ष प्राथमिता की 37 योजनाओं की समीक्षा की है। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग से गन्ना भुगतान से लेकर गन्ना मिल चलाने, किसानों की खाते, उनकी गन्ना पर्चीयों की भेजने के साथ गन्ना तौल केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी ली है और कहा है कि ऐसे तौल कर्मी जिनका रिकार्ड ठीक नहीं है उनको तौल केंद्र पर न भेजा जाए ताकि किसानों को समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में विधुत विभाग को कडी फटकार लगायी है कि विधुत बिल गलत न भेजे जाए और फुंके ट्रंस्फार्मर तय समय में बदला जाना चाहिए। गौवंश आश्रय स्थलों पर तैनात किये गये नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और गौवंशों का समय पर टीकारण और चारे की उपलब्धता करने के निदे्र्रश दिये है। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों को शासन द्वारा दिये गये लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर कोई शिकायत ना रहे और लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह, मुख्यचिक्त्सिाधिकारी डाॅ दिनेश सहित समस्त जिलास्तीय अधिकारी शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments