खेकड़ा नगर में धार्मिक रामलीला का संचालन शुभारंभ
बुधवार शाम श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन गाँधी प्याऊ पर हुआ जिसका सुभारम्भ माननीय श्री जितेंद धामा जी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख ) जी द्वारा रिबन काटकर और भगवान गणेश जी और श्री राम जी की आरती कर किया गया जितेंद्र धामा जी ने कहा कि सभी कस्बा वासी रामायण से कुछ सिख ले इसमें बताया गया लक्ष्मण जैसा भाई नही हनुमान जी जैसा भक्त नही सीता और उर्मिला जैसी पत्नी नही अतः इनके आचरण का अनुसरण किया जाए उन्होंने हररामलीला को कमेटी को 11000 रुपये सहयोग राशि प्रदान की और कहा कि राम कार्य के लिये वे तन मन धन से रामलीला कमेटी के साथ है रमेश जी संघ नगर प्रचारक ने कहा कि रामायण हमे बहुत सी सीख देती हैं कि मनुष्य को सत्य पर चलना चाहिए स्तय की जीत होती हैं प्रधान दीपक शर्मा वस समस्त रामलीला कमेटी ने बताया कि लीला गाँधी पियाऊ निर्माण के कारण इस बार प्रोजकटर पर बड़े पर्दे दिखाई जा रही है।
0 Comments