गोल्ड मेडल लेकर आये जोहडी के लाल को डीएम ने किया सम्मानित

 गोल्ड मेडल लेकर आये जोहडी के लाल को डीएम ने किया सम्मानित


( सचिन त्यागी )


44 वे उत्तर प्रदेश  स्टेट में शूटिंग चैंपियनशिप में बागपत के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।  जिसमें जोहड़ी की  मानबी वाल्मीकि व पुट्ठी के हरिओम तोमर ने  10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप मिक्स टीम में गोल्ड मेडल जीता। गुरुवार को बागपत पहुंचने पर  जिलाधिकारी  राज कमल यादव  ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। साथ कि उनका मार्गदर्शन कर दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । मोके पर मौजूद  जॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत  अनुभव सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है और उनके अनुभव लिए। जोहड़ी शूटिंग कोच डॉक्टर राजपाल भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments