लाखों का कर्ज उतारने के लिए रचा अपहरण का ड्रामा, सात लाख बरामद

 लाखों का कर्ज उतारने के लिए रचा अपहरण का ड्रामा, सात लाख बरामद


( सचिन त्यागी )

 

यूपी के बागपत जिले में एक युवक ने कर्ज उतारने के लिए अपहरण की साजिश रची डाली। परिजनों से नौ लाख पचास हजार की फिरौती वसूली गयी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। सात लाख नकद बरामद कर साजिश का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। 

एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 25 अक्टूबर को बिनौली थाने पर बरनावा के आसिम पुत्र शौकत ने शिकायत दी थी कि उसके भाई आकिल का अपहरण हो गया है। अपहरण कार्ताओं ने फिरोती में दस लाख की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू की, इससे पहले ही परिजनों ने आकिल को छुडाने के लिए नौ लाख पचास हजार की फिरोती देकर आकिल को छुड़ा लिया। पुलिस ने आकिल से पुछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस पुछताछ में आकिल ने बताया कि व सटटा खेलने का आदि है। हाल मंे आईपीएल पर उसने लाखों की रकम हार दी। उस पर लाखों का कर्ज हो गया। पैसे देने का दबाव बना तो आकिल ने अपने दोस्त साज खान निवासी बरनावा के साथ मिलकर अपरहण की साजिश चली और परिजनों से फिरौती मंे लाखों रूपये वसूल लिये। पुलिस ने फिरौती में वसूले गये सात लाख रूपये एक मोबाईल फोन व एक गाड़ी बरामद की है। बताया कि इस कारवाई में बागपत एसओजी व बिनौली पुलिस के 16 जवानों की टीम लगायी गयी थी। दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया गया है। अपहरण की साजिश के आरोप मंे दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई कर दी गयी है।



Post a Comment

0 Comments