पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पीएम करें कारवाई- हिंदु जागरण मंच
( सचिन त्यागी )
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं गुरूवार को जिला जिलाधिकारी कार्यालय पर नारे बाजी की। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ,त्योहारों व दुर्गा पूजा में तोड़फोड़ को लेकर कार्यवाही मांग उठायी है। पीएम के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री जयकुमार कंडेरा ने बताया कि ज्ञापन में भारत सरकार से बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए दबाव बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दुओं को मुआवजा दिलाने, दोषियों को सजा दिलवाने, ऐसी घटनाओं पर रोक लगावाने आदि का बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया गया। युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक अफवाह के कारण दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुई हिंसा के बाद हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कई लोगों की हत्याएं हो चुकी है वहीं रविवार को रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के घर जल दिए गए। कहा कि हमारी भारत सरकार से मांग है कि वे बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से बात कर इस मामले को जल्द से जल्द शांत करें। ज्ञापन देने वालो में राहुल शर्मा, प्रमोद वत्स,ऋतु सैनी,प्रियंका आर्या,सुनील मान, दीपक मानव, सुनील पहलवान, अशोक शर्मा, सत्यवीर ठाकुर, सतीश कुमार, रवि कुमार, राहुल राजपूत, सोनू गुलरिया, राजीव कुमार, सुनील फौजी,अमन शर्मा, विक्रांत तोमर, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा,राजीव विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, सुनील पहलवान, पवन कुमार,मोनू कुमार, आदित्य ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments