ढिकोली गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

 ढिकोली गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन



( सचिन त्यागी )



बागपत जिले के ढिकोली के जन कल्याण ग्राम सिमिति व अहिंसा सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में मंगलवार खेकड़ा के एडीके जैन आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने नेत्रों का इलाज कराया।


ढिकोली नेत्र शिविर में 252 मरीजों की जांच की गई और करीब 18 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल की गाड़ी से  खेकडा भेजा गया । शिविर का शुभारंभ अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने किया। इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि नेत्र ज्योति सबसे बड़ा उपहार है और मानवता की सेवा करना हम सभी का धर्म है इस अवसर पर  रामवीर ढाका, सुभाष सेठ, संदीप प्रधान, मास्टर ओमप्रकाश , आई हॉस्पिटल की पूरी टीम का सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments