करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले में करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ रही, शनिवार को बागपत के बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। पुलिस द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में सुरक्षा के प्रबंद किये गए।
करवा चौथ पर्व को लेकर बागपत के बाजारों में रौनक देखने को मिली । सुबह से ही महिलाओं की भीड़ खासकर चूड़ी, मेकअप के सामान की दुकानों पर देखने को मिली। हाथों पर मेहंदी लगाने को लेकर भी महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बाजारों में हर तरफ महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है। बाजारों में दुपहिया वाहन निकलने तक की जगह नहीं है। महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। पर्व पर महिलाएं पूरा दिन व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती है और भगवान से अपने पति की लंबी उम्र व स्वास्थ्य की कामना करती है। महिला सुरक्षा को लेकर भी एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने निदेश दिए। सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान कर दिए गए। उधर, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि बाजार में सुरक्षा को लेकर पुलिस बाजारों में गस्त कर रही है।
0 Comments