ट्रक ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचला, मौत

 ट्रक ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचला, मौत


( सचिन त्यागी )



यूपी के बागपत जिले के दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर एक ट्रक ने अधिवक्ता को कुचल दिया। अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने अधिवक्ताओं से वार्ता कर जाम खुलवाया। 

मृतक अधिवक्ता कुलदीप खोखर पुत्र बाबूराम उम्र 38 वर्ष छपरौली का रहने वाला था। वह बड़ौत तहसील में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे कुलदीप खोखर अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह तहसील से निकले, दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 709बी पर बागपत की ओर से आ रहे लोहे से भरे एक ट्रक ने उन्हें पीछे से कुचल डाला। इस दुर्घटना में कुलदीप खोखर की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक को छोड़ वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना से आक्रोशित होकर हाईवे को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता काफी गुस्से में थे। अधिवक्ताओं ने हाइवे पर ही धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही थी। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने भी शोक की लहर थी। प्रशासन के समझाने पर जाम खोल दिय गया।



Post a Comment

0 Comments