जिलाधिकारी ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक फागिंग के निर्देश
( सचिन त्यागी।)
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर स्वास्थ्य देने के निदेश दिये। जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने फॉगिंग कराने के निदेश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की जिसमें 2011 की जनगणना के अनुसार 45023 परिवार गोल्डन कार्ड के लिए चयनित है। चयनित परिवारों के गोल्डन कार्ड कैंप लगाकर बनाए जाएं घर घर जाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने का अभियान चलाया जाए।
जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7683 और परिवारों को गोल्डन कार्ड से जोड़ा जायेगा। जिसमें 1965अंतोदय कार्ड धारको के गोल्डन कार्ड बना दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा ,108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के संबंध में समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा नवजात कन्याओं का पंजीकरण समय से किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए।
बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या संबंधित, अवैध रूप से कहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर ना चल रहे हो टीम बनाकर रैंडम चेकिंग कराई जाएगी उन्होंने कहा जिस स्थान पर लिंग परीक्षण जांच होती हो उन पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए अल्ट्रासाउंड सेंटर क्रियाशील रखने के जो मानक होते हैं वह समस्त पूर्ण होने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभाष राजपूत सहित आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments